फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजकीय सम्मान से सम्मानित शिक्षिका नीतू शाही द्वारा पौधा रोपण कर मनाया गया महिला दिवस. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार मिश्रा और वार्ड पार्षद विनोद महतो उपस्थित होकर पौधा रोपण कर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दिए.
इस अवसर पर आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अध्यक्ष अनामिका शंकर द्वारा वार्ड नंबर 6 में सामुदायिक भवन में नगर परिषद के महिला सफाई कर्मी को शॉल और फूल देकर सम्मानित भी किया गया.प्रा0 वि0 प्रखंड कॉलोनी के होनहार छात्रा और रसोइया को भी सम्मानित किया गया. शिक्षिका नीतू शाही को भी सम्मानित किया गया.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा समाज के लिए जो कार्य कर रही है शिक्षिका शिक्षा के साथ-साथ समाज में जो जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का जो अभियान चला रही है वो काबिलेतारिफ है.सभी लोगों इनका कार्य को सराह रहे है. नारी सशक्तिकरण का सही शब्दों में यह अर्थ होता है कि अपने स्वयं के निर्णय और अधिकार नारी खुद अपने दम पर ले सके.