बलिया,संजय कुमार तिवारी रजिस्ट्री कार्यालय से फर्जीवाड़े का एक अजीबोग़रीब मामला सामने आया है। जहाँ जमीन की रजिस्ट्री कराने आयी महिलाओ ने जमीन का फर्जी मालिक बनकर आए बुजुर्ग को पकड़ लिया।दरअसल बलिया जनपद के मुराडीह गांव में एक जमीन दलाल द्वारा फर्जी तरीके से बेचने का प्रयास किया जा रहा था ।ऐसे में पीड़ित पक्ष का कहना है की दलाल को 1 लाख 20 रुपए दिया जा चुका था और इस जमीन की रजिस्ट्री होनी थी।रजिस्ट्री ऑफिस में दलाल के साथ जो व्यक्ति खुद को जमीन का मालिक बता रहा था उस पर संदेह होने पर महिलाओं ने जब पड़ताल की तो पता चला कि जमीन के मालिक का असली नाम सुंदर राय है जबकि जो व्यक्ति सुंदर राय बनकर आया है वह मनोहर है।
इसके बाद महिलाओं ने फर्जी रजिस्ट्री करने वाले दोनों लोगों को पकड़ लिया और इसके बाद कोतवाली लेकर गए। हालांकि इस दौरान मौका पाकर दलाल कृष्ण यादव भागने में कामयाब रहा । महिलाओं द्वारा फर्जी रजिस्ट्री करने वाले इस गिरोह के खिलाफ तहरीर दे दी गई है।इस पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने नकली कागजात सहित आधार कार्ड भी फर्जी तरीके से बना रखा था। वही जमीन का फर्जी मालिक बने मनोहर ने खुलासा करते हुए बताया कि कुछ लोगों ने उसे जमीन का फर्जी मालिक बनने का नाटक करने के लिए कहा था इसके एवरेज में उसे 2 हज़ार रुपये मिलना था ।इसी बीच महिलाओं ने पकड़ लिया।
बाईट- मालती देवी,पीड़िता।
बाईट- मनोहर,आरोपी।
बाईट- सुरेश यादव, दस्तावेज लेखक।