अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह पर रुद्र शक्ति सेना द्वारा महिलाओ का किया सम्मानित

वाराणसी(न्यूज़ क्राइम 24): उत्तरप्रदेश में रूद्र शक्ति सेना राष्ट्रीय संस्था की नारी शक्ति जिला वाराणसी अध्यक्षा श्रीमती सोनी हिंदू जी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी के छित्तूपुरा कॉलोनी में परशुराम फाउंडेशन कि पूनम गौतम के निवास स्थान पर माता रानी का सबसे पहले पूजन अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ ही आए माताओं और वीडियो को माता रानी का चुनरी व संस्था का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और परशुराम फाउंडेशन की मेहंदी प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाली छात्राओं को फर्स्ट, सेकंड, थर्ड आने वाली बच्चियों को नारी शक्ति जिला वाराणसी अध्यक्षा श्रीमती सोनी हिंदू के द्वारा सम्मानित कर सभी बच्चियों को उपहार दिया गया, इस आयोजन मे जिला वाराणसी की सैकड़ो महिलाओ ने भाग लिया, एवं आसपास पास के समस्त नारी शक्ति परिवार की समाजसेवी उपस्थित रही ।

Advertisements

Related posts

नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज सेविका रीना त्रिपाठी ने युवाओं को दिया संदेश

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

बजट में बेसिक शिक्षा विद्यालयों की अनदेखी : रीना त्रिपाठी