पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी, चलो बुलाबा आया है माता ने बुलाया है जैसे भक्ति गीतों पर पटना सिटी की महिलाए झूमने लगी. मौका था चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य पर माता के भजन संध्या का जहाँ माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर भजन संध्या का आयोजन किया गया. माँ की आरती के साथ भजन प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ।
भजन संध्या का आयोजन लल्लू बाबू का कुँचा, कवि चूड़ामणि पथ स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ. रोहतगी पटना महिला मंडल की सदस्यों ने भक्तिभाव के साथ माता के भजनो का रसपान किया. पटना, बिहार व सम्पूर्ण भारत वर्ष में सुख, शांति व कल्याण के लिए माता भवानी से प्रार्थना भी किया।
इस मौके पर अध्यक्ष मंजू रोहतगी, सचिव नताशा रोहतगी, डॉ. अर्चना रोहतगी, डॉ. सरिता रोहतगी, शशि रोहतगी, शालिनी रोहतगी, ममता रोहतगी, शिल्पी रोहतगी, शीला रोहतगी, आरती रोहतगी, रेखा रोहतगी, नीरू रोहतगी, कान्ति रोहतगी, राधा, खुशबू, अरुणा, सोनी, अंशु, सारिका, निभा, प्रज्ञा, मालिनी, कविता, इति, रितु, विनीता, अनिशा, समेत समस्त रोहतगी समाज के साथ दर्जनों स्थानीय महिलाए भी उपस्थित थी।