सावन के गानों पर थिरके कदम, झूमी महिलाएं

पटनासिटी(संवाददाता, न्यूज़ क्राइम 24): सावन का चौथा और आखिरी सोमवार खत्म हो चूका हो फिर भी सावन महोत्सव की धूम देखने को मिल रही हैं। इसी कड़ी में कचौड़ी गली स्थित जगमोहन लाल शिवरतन लाल जी के आवास पर रीता रस्तोगी द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। जहां महोत्सव में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और खूब इंजॉय किया।

Advertisements
झूले का आनंद लेती हुई महिलाएं

महिलाओं ने सावन के अनेक गानों सहित पुराने गानों पर भी जमकर थिरकी तो किसी ने गाने भी सुनाये। क्षेत्र की महिलाओं ने एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती की। इसमें हाऊजी सहित कई गेम भी खेले गए और अंत में सभी महिलाओं ने झूले का आनंद लिया। इस मौके पर ममता शर्मा, इंदु अग्रवाल, उर्मिला मिश्रा, खुशमित सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर