नीतीश कुमार एनडीए सरकार के शपथ से पहले बिहार के हित में विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की बात क्यों नहीं कर रहे हैं : एजाज अहमद

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि एनडीए संसदीय दल की बैठक में श्री नरेंद्र मोदी एवं श्री नीतीश कुमार के द्वारा सत्ता में आने की हड़बड़ी से ही स्पष्ट हो जाता है कि इन लोगों को ना तो बिहार के हितों से मतलब है और ना ही नरेंद्र मोदी को देश के हितों से मतलब है। एनडीए के नाम पर किसी भी तरह से सत्ता में अपने आप को बनाए रखने के लिए मोदी जी जिस तरह की राजनीतिक जुगाड़ में लगे हुए हैं वह स्पष्ट रूप से दिख रहा है। जबकि देश की जनता ने जनादेश नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ दिया है और यह संदेश दिया है कि देश के लोगों का उस नेतृत्व पर विश्वास नहीं है ,जो 10 वर्षों के कार्यकाल में किसी के लिए कोई कार्य नहीं किया है। जबकि 2014 में एक मोदी ने वादा किया था कि हरेक के खाते में 15 लाख रुपए देंगे और हर साल नौजवानों को 2 करोड़ नौकरी और रोजगार देने की बात थी। लेकिन सिर्फ जुमला बाजी की गई और कहीं ना कहीं नरेंद्र मोदी विपक्षी दलों को अपने राजनीतिक हित साधने के लिए झूठ और भ्रम का सहारा लेते हैं।

Advertisements

एजाज ने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या पैकेज, बिहार के तर्ज पर 75% आरक्षण की व्यवस्था तथा देश स्तर पर जातिगत जनगणना और और विवादित मुद्दों से दूर रहने का नरेंद्र मोदी के शपथ से पहले यह वादा लेने की नीतीश कुमार से मांग की थी,लेकिन वह इन मुद्दों पर एक शब्द भी नहीं कह रहे हैं। और आज हीअपने लोगों को कैबिनेट में भेजने के हड़बड़ी में सारे मुद्दे को भूल गए हैं। जबकि यह मुद्दे पूरी तरह से राज्य तथा देश के हित में है।

Advertisements

Related posts

भारत के महान सपूत और सिख समुदाय का केन्द्रीय सरकार ने किया अपमान- राकेश कपूर

जनता दरबार में दो मामलों का हुआ निष्पादन

अवकाश कुमार बने पटना के SSP