मजदूर ने मांगा बकाया मजदूरी, तो मालिक ने बिजली के तार से मजदूर को बेरहमी से पीटा

बछवाड़ा, राकेश यादव। बेगूसराय थाना क्षेत्र के रानी गांव स्थित एक कोल्ड स्टोरेज संचालक के पुत्र द्वारा मजदूरी राशि मांगने पर मजदूर की बेरहमी से पीटाई किए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीड़ित मजदूर भगवानपुर दियारा निवासी रूदल राय का पुत्र किशन कुमार ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित मजदूर ने दिए गए आवेदन में कहा है कि वह नित्य दिन की भांति रविवार को भी कोल्ड स्टोरेज पर मजदूरी करने पहुंचा था। जहां मुन्शी पप्पू कुमार से उक्त मजदूर ने बकाया मजदूरी राशि की मांग करने लगा।

Advertisements

इसपर मुन्शी ने मालिक के आने के बाद मजदूरी राशि भुगतान होने की बात बताकर काम पर लगा दिया। शाम को कोल्ड स्टोरेज संचालक का पुत्र मुन्ना राय व पंकज राय कोल्ड स्टोरेज पर आया और उक्त मजदूर को बुला कर डांट-फटकार करते हुए कहा कि तुम यहां से दो मोबाइल की चोरी किया है। इसलिए तुम्हारा मजदूरी भुगतान नहीं होगा। पीड़ित मजदूर ने मोबाइल चोरी के आरोप का विरोध करते हुए पुनः बकाया मजदूरी की मांग की। इसपर कोल्ड स्टोरेज संचालक के उक्त दोनों पुत्रों ने बिजली के मोटे तार से मजदूर की बेरहमी से पीटाई कर दी और रात बंधक बनाए रखा। सोमवार की सुबह जब घटना की सुचना पीड़ित मजदूर के परिजनों को मिली, तो परिजनों ने उक्त मजदूर को मालिक के चंगुल से छुड़ाकर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा लाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी