मानिकपुर में केंद सरकार के योजना से 155 वृद्धजन को मुफ्त वितरण किया गया व्हीलचेयर

अररिया, रंजीत ठाकुर मानिकपुर पंचायत के मानिकपुर गांव के कोऑपरेटिव भवन परिसर में आज गुरुवार को भारत सरकार के आर भी वाई योजना के तहत 155 वृद्धजनों को “सहायक उपकरण” व्हीलचेयर वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम मानिकपुर पंचायत के मुखिया नूतन कुमारी के अध्यक्षता में की गई है।

Advertisements

इस मौके पर भारत सरकार के एलिम्बकों के डॉक्टर नीरज कुमार वर्मा(पी०एन्ड०ओ०) एवं व्यवस्थापक आरिया सेंटर अररिया का अभिषेक कुमार के अलावे मुखिया पति रिकेश यादव,वार्ड सदस्य शंम्भू यादव,संजय यादव आदि अन्य ग्रामीण मौजूद थे। वहीं लाभांवित वृद्धजनों ने उपकरण पाकर काफी हर्ष महसूस कर रहे थे। उन लोगों ने पंचायत के मुखिया एवं भारत सरकार द्वारा चलाएं गए इस योजना को लेकर धन्यवाद दिया।

Related posts

सांसद रविशंकर प्रसाद ने गंगा के बढ़ते जल स्तर का लिया जायजा, जिला प्रशासन को दिया जरूरी निर्देश

जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ अन्न प्रशासन कार्यक्रम आयोजित

जिले में कुष्ठ रोगियों की खोज के लिये संचालित हो रहा विशेष अभियान