पटना(न्यूज क्राइम 24): विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रविंद्र नारायण सिंह जी की नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद का शिष्टमंडल महामहिम राज्यपाल को मिलकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रविंद्र नारायण सिंह जी ने कहा कि सरकार मुस्लिम तुष्टीकरण नीति के आधार पर कार्यवाही कर रही है टारगेट कर एकपक्षीय कार्रवाई की जा रही है और विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल को बदनाम किया जा रहा है। रामनवमी शोभा यात्रा में हुए गोलीबाजी, पत्थरबाजी के पीछे पीएफआई का हाथ होना प्रतीत हो रहा है।
सरकार इस दृष्टिकोण से विचार कर एक उच्चस्तरीय जांच कराने का आग्रह करने के लिए विश्व हिंदू परिषद का शिष्टमंडल महामहिम राज्यपाल को मिला है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष श्री कामेश्वर चौपाल जी ने कहा है कि विगत दिनों पीएफआई की सक्रियता बिहार में बढ़ रही है बिहार में हुए कई बम धमाकों तथा गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है।इस घटना से प्रतीत होता है कि इसकी साजिस पहले से ही चल रही थी। राम नवमी शोभायात्रा की तैयारी के दृष्टि से प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था विगत वर्षों की तुलना में काफी कमजोर थी ।
प्रशासन द्वारा अब तक अधिकतम पीड़ित हिन्दू समाज पर कार्यवाई की जारही है और शोभायात्रा में गोली चलाने वाले पथराव करने वाले खुल्लेआम घूम रहे है। इस दृष्टि से सरकार को सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए। बिहार शरीफ और सासाराम में स्थानीय प्रशासन द्वारा एकपक्षीय कार्यवाही की जा रही है जो कि उचित नहीं है इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए,विश्व हिंदू परिषद की यह मांग है। प्रेस वार्ता में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री श्री आनंद कुमार जी, प्रांत मंत्री श्री परशुराम कुमार जी, तथा पटना विभाग के मंत्री गौरव अग्रवाल जी उपस्थित थे ।