विश्व हिंदू परिषद ने महामहिम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

पटना(न्यूज क्राइम 24): विश्व हिंदू परिषद पटना महानगर के समिति सदस्यों ने महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर जी से मुलाकात कर समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता के प्रयास के विरुद्ध लगभग 33 विभिन्न संगठन व संस्थाओं के पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में 8 महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई है। विश्व हिंदू परिषद की तरफ से कहा गया कि समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने का प्रयास करना भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म पर कुठाराघात है। वैवाहिक संस्था को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का समाज द्वारा मुखर विरोध किया जाना चाहिये। यह प्रयास पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव में किया जा रहा है। विवाह एक धार्मिक व सामाजिक विषय है ना कि न्यायालय का।

Advertisements

महामहिम राज्यपाल ने इस गंभीर विषय से महामहिम राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू जी को अवगत कराने पर सहमति जताई। उक्त अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री गौरव अग्रवाल व सह मंत्री राजेश रोशन उपस्थित रहे।

Related posts

खगौल में सनसनीखेज गोलीबारी, तीन घायल – इलाके में दहशत!

स्कॉलर्स क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में बीसीडी 11 ने कोऑपरेटिव वॉरियर को हराया

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे