चौक थाना के पुलिस पदाधिकारी का पेट्रोलिंग गाड़ी में सोने का वीडियो वायरल!

पटनासिटी, रॉबीन राज। बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पटना पुलिस सक्रिय हैं, लेकिन एक वायरल वीडियो पटना पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। कुछ पुलिस पदाधिकारी पूरा डिपार्टमेंट को बदनाम करने में लगे हैं। जिसका वीडियो एक के बाद एक प्रकाश में आरहा हैं। ऐसे में एक बार फिर पटना पुलिस की एक यह तस्वीर खूब चर्चा का विषय बन गई हैं। इसमें गाड़ी को सड़क किनारे लगाकर गाड़ी के अंदर पुलिस पदाधिकारी बेहद आराम से सोते हुए नजर आरहे हैं। ना ड्यूटी कि चिंता ना आम जनता कि परवाह, बिंदास गाड़ी में चैन कि नींद सो रहे हैं। दरअसल यह पूरा मामला चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर फ्लाई ओवर का है।

बताया जा रहा है कि रविवार कि सुबह चौक थाना की पेट्रोलिंग वाहन पटनासाहिब ओवर ब्रिज किनारे खड़ी थी जहां कैमरे कि नजर ने गाड़ी में सोए हुए पुलिस पदाधिकारी कि नींद उड़ा दी। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से पुलिस पदाधिकारी दोनों पैर पसारकर, वर्दी का बटन खोलकर सो रहे हैं। इसके साथ ही पेट्रोलिंग गाड़ी का निजी चालक भी मजे से सो रहा हैं। यह दोनों के सोते हुए कि तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वहीं इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी -2 के डॉ० गौरव कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया से एक वीडियो प्राप्त हुआ हैं जिसमे गस्ती दल कि पुलिस सोते हुए नजर आरही हैं, वीडियो का सत्यापन किया जा रहा हैं। जांच के बाद कार्रवाई कि जाएगी।

Advertisements

हालांकि नींद हैं साहेब आएगी ही लेकिन अगर इस दौरान कोई घटना घट जाये तो इसका जिम्मेदार भी लोग पटना पुलिस प्रशासन को ही ठहराएंगे। हमारा मकसद पटना पुलिस को बदनाम करना नहीं हैं सोती हुई सिस्टम को जगाना हैं, क्युकी ज़ब ड्यूटी पर ही पुलिस पदाधिकारी सोयेंगे तो आम जनता किसके भरोसे रहेंगे।

Related posts

तरूणोदय ग्लोबल स्कूल में बच्चों का होली मिलन समारोह

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट