फुलवारी शरीफ, अजित। गर्मी की चिंता छोड़ो,पेड़ो से नाता जोड़ो… प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ की शिक्षिका नीतू शाही वट सावित्री पूजा के अवसर पर एक सप्ताह तक चलने वाले पर्यावरण संरक्षण कार्य में लोगो को जोड़ रही है.
उन्होंने पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान में सभी लोगो से आग्रह किया है की अपने आस-पास के लोगो को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें. उन्होंने बताया की आज वट सावित्री व्रत पर बरगद पेड़ की पूजा की जाती है जो प्रमाण है की हमारे ऋषियों मुनियों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की परंपरा सदियों से चली आ रही है.दिन- रात आक्सीजन देने वाले पेड़ हमेशा पूजे जाते हैं. बरगद ,पीपल,तुलसी,नीम दिन-रात आक्सीजन देते है और औषधीय गुणों में परिपूर्ण है अत:इनकी पूजा होनी ही चाहिए.वृक्ष को हरा भरा रहने से ही तो पर्यावरण स्वच्छ रख सकते है इसलिए हमे हर दिन पर्यावरण दिवस मनाना चाहिए यानि पेड़ पौधों को सिंचना चाहिए और उसकी देखभाल करना चाहिए।