मध्यनिशेध सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों का हंगामा

नालंदा(राकेश): नालंदा में मध्यनिशेध सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों का हंगामा. ज़िला मुख्यालय बिहार शरीफ के कचहरी रोड स्थित आरपीएस स्कूल परीक्षा केंद्र के पास परीक्षार्थियों ने स्कूल प्रबंधक पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है. छात्रों के समझाने पहुंची पुलिस के बीच हाथापाई हुई. जाम की सूचना पाकर मौके पर दल बल के साथ पहुंची. परीक्षार्थी मानने को तैयार नहीं थे, हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र पर कुछ छात्रों को पहले से अंदर बुलाकर पढ़वाया जा रहा है लेकिन हमलोगों को अभी तक इंट्री करने नहीं दिया जा रहा है.

Advertisements

वहीं, संचालक का आरोप है कि छात्र केंद्र पर समय से देरी से पहुंचे और गार्ड से बदसलूकी करने लगे. कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताकः कर रही है. परीक्षार्थी आपको बता दें कि आज ज़िले में कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं. जो एक पाली में आयोजित किया जाएगा जिसका समय सुबह 10 से 12 बजे तक एक पाली में होगा. इसके लिए 58 स्टेटिक दंडाधिकारी, 14 जोनल व 6 उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. इस परीक्षा में कुल 20006 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर 144 लगाया गया है. जहां कोई भी दुकान खुला नहीं होगा. परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए 06112 235288 नंबर जारी किया है.

Related posts

हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना के महाधिवेशन में वैशाली के चार साहित्यकार होंगे सम्मानित

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन