पटना(न्यूज क्राइम 24): राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरासत बचाओ नमन यात्रा के दौरान 100 से अधिक सभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी नेता फजल इमाम मलिक ने यह जानकारी दी है। यात्रा के दौरान जिला मुख्यालय व नमन स्थल पर जनसैलाब होगा। इसके अलावा श्री कुशवाहा यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले गांवों में भी ग्रामीणों और जनता के बीच चिंता पैदा करेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. मलिक के मुताबिक, तैयारी समिति ने ऐसे करीब 150 स्थानों की पहचान की है। प्रथम चरण के यात्रा प्रभारी व जिला प्रभारी इन क्षेत्रों में लोगों से जनसंपर्क कर बैठक की तैयारी कर रहे हैं.
मल्लिक ने कहा कि पटना में यात्रा तैयारी समिति की बैठक में यात्रा की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया और यात्रा का मार्ग तय किया गया. पार्टी जननायक कर्पूरी ठाकुर के उन आदर्शों और मूल्यों को स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है, जो उन्होंने बिहार के पिछड़े-अति पिछड़े, दलित-महादलित, लव-कुश, अल्पसंख्यक और सामान्य जाति के लोगों के लिए देखे थे, लेकिन वर्तमान सरकार और सिस्टम ने दलितों और शोषितों की विरासत के साथ खिलवाड़ किया है। इस विरासत को बचाने के अभियान के पहले चरण की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा 28 फरवरी से भितिहरवा महात्मा गांधी आश्रम (पश्चिम चंपारण) से करेंगे.
यात्रा के दौरान श्री कुशवाहा महापुरुषों के स्मारकों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और फिर कार्यक्रम स्थल पर आयोजित जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय लोक जनता दल समतामूलक समाज और उसकी विरासत को बचाने का अभियान शुरू करेगा। 28 फरवरी से अभियान की शुरुआत होगी। पहला चरण पश्चिम चंपारण से शुरू होगा और 6 मार्च को मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, मधेपुरा, समस्तीपुर, सारण होते हुए सीवान में समाप्त होगा। दूसरा चरण 15 मार्च से शुरू होगा।