ब्यूरो, रमेश शंकर झा
समस्तीपुर: जिलें के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सरायरंजन प्रखंड के बखरी बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखियापति शशिनाथ झा उर्फ शशी झा को घात लगाए अपराधियों ने गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं यह घटना के बाद माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो होगया, मुखिया समर्थकों के द्वारा एनएच 28 को आगजनी कर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया गया। वहीं लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह शशिनाथ झा उर्फ शशि झा बखरी बुजुर्ग में एक पंचायती करने के लिए गए हुए थे तथा जब पंचायती समाप्त हो गया तो वो अपने कार की तरफ बढ़ रहे थे इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने पूर्व मुखिया शशीनाथ झा पर अंधाधुन गोली फ़ाइरिंग कर दिया। जिसके कारण पूर्व मुखिया शशिनाथ झा उर्फ शशि झा को लगभग पांच गोली लगी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। उनके घर के बाहर देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा होने लगी। वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है की पंचायत कर के घर जाने के क्रम में 3 की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने मौका देखते ही पिस्टल निकाल अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया। जिसके कारण लगभग 5 गोली पूर्व मुखिया शशिनाथ झा उर्फ शशी झा के सर में लगने की बात बताया जा रहा है। लोग कुछ समझ पाते की अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। वहीं पूर्व मुखिया के घर पर पूरी तरह से मातम का माहौल बना हुआ है। वहीं घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई।