बेलगाम रफ्तार ट्रैक्टर ने ढाई साल की बच्ची को कुचला

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">पटना&lpar;अजीत यादव&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> गौरीचक थाना क्षेत्र में एक बेलगाम रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ने घर के बाहर खेल रहे ढाई साल की बच्ची को कुचल दिया&period; मौके पर ही मासूम ने दम तोड़ दिया&period; इसके बाद नाराज लोगों ने ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर जमकर पिटाई करने लगे&period; बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक को अक्रोशि लोग घंटों बंधक बनाकर पिटाई करते रहे लेकिन इस दौरान गौरीचक थाना की पुलिस को इस घटना के बारे में कुछ अता पता भी नहीं चला&comma; काफी देर बाद गांव के कुछ लोगों के बीच बचाव और मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलाकर ट्रैक्टर चालक को अक्रोषित भीड़ के चंगुल से छुड़ा कर जान बचाई गई।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>मंगलवार की देर शाम गौरीचक थाना अंतर्गत शिवा चक गांव में घर के बाहर खेल रही ढाई वर्षीय बच्ची को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल डाला।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस हादसे में घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई&period; घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रेक्टर ड्राइवर को पकड़कर बंधक बना लिया और जमकर पिटाई करने लगे&period; मासूम बच्चे की मौत के बाद परिवार के लोगों में रोना पीटना मच गया वह गांव के बड़ी संख्या में जमा आक्रोशित लोगों की भीड़ ड्राइवर को बुरी तरह पीटते रहे लेकिन गौरीचक थाना पुलिस का कहीं कोई अता पता नहीं रहा &period; हालांकि गौरीचक थाना के प्रभारी दरोगा राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद गौरीचक थाना के एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है &period;<br>घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गौरीचक थाना क्षेत्र के शिवा चक गांव में मंटूस कुमार की 2 वर्षीय बच्ची जिया कुमारी अपने घर के बाहर खेल रही थी&period; <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>ग्रामीणों ने बताया कि इसी क्रम में उत्तर दिशा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचल डाला&period; इस हादसे में बच्ची की मौत घटनास्थल पर हो गई&period; घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने लगा&period; ड्राइवर को भागता देख ग्रामीणों ने उसे घेर कर पकड़ लिया और बंधक बनाकर जमकर उसकी पिटाई कर दी&period; गांव के ही कुछ बुद्धिजीवी लोगों ने बीच बचाव का रास्ता निकाला और ट्रैक्टर के मालिक को खबर भिजवा कर मृतक के परिवार वालों को मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलाकर ट्रैक्टर चालक को छुड़वाया &period; ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना की जानकारी गौरीचक थाना पुलिस को देने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए