पटनासिटी, रॉबीन राज। पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप अपराधियों ने दिनदहाड़े दो युवकों को गोली मारकर घायल कर दिया हैं। वहीं घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही आलमगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हैं।
बताया जा रहा हैं की सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने सूरज और लल्लू को नजदीक से गोलियां मारी। जिसमे सूरज को तीन गोली लगी है। दो गोली पीठ में और एक गोली कमर में। वहीं लल्लू को भी अपराधियों ने दो गोली मारी हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही हैं और आसपास के कैमरे को भी खंगाल रही हैं।