फुलवारीशरीफ(अजित यादव): सोमवार के देर रात फुलवारी शरीफ के कुरकुरी गांव में घटी एक लोमहर्षक घटना ने पूरे इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया पारिवारिक कला में एक परिवार के 4 साल के बच्चे व डेढ़ साल के बच्चे की जहर खिलाकर हत्या कर दी गई वही दोनों बच्चों की मां की हालत जड़ खिलाने से गंभीर हो गए घटना की जानकारी मिलने पर कुरकुरी गांव में आक्रोश का माहौल हो गया ग्रामीणों की वीर के बीच पहुंची फुलवारीशरीफ थाने के पुलिस ने दोनों बच्चों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों की मां को इलाज के लिए चिंताजनक हालत में फुलवारी शरीफ के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों के दादा-दादी को गिरफ्तार कर थाना ले गई घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव जवार में आक्रोश का माहौल कायम हो गया बड़ी संख्या में लोग कुरकुरी स्थित फलक सिंह के घर से लेकर फुलवारी शरीफ थाना और महिला के भर्ती होने वाले अस्पताल डॉक्टर सुशील कुमार शिंदे नर्सिंग होम तक जमा हो गए.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुरकुरी निवासी अलख सिंह के बेटे शैलेश कि शादी बिड़ला कॉलोनी निवासी सुधीर सिंह की बेटी बबली से हुई थीम शादी के बाद दोनो पति पत्नी को दो बेटे चार साल का शिवम और दो साल का ओम हुआ । बताया जाता है कि शैलेश रेलवे ड्राइवर लोको पायलट गोमो धनबाद में पोस्टेड है ।करीब एक माह पहले ही बबली और शैलेश ने बेटे शिवम का यू एस ए एन्ड किड्स स्कूल में नामांकन कराया था। इसी इलाके में शैलेश के पिता अलख सिंह के दुकान किराना स्टोर खोजा इमली के पास है । सोमवार को देर शाम शौलेश की पत्नी बबली और दोनों बेटे शिवम व ओम के जहर खाने की जानकारी गांव वालों को मिली तो पुलिस को खबर दी गयी.
मौके पर पहुंचे फुलवारीशरीफ थानेदार आर रहमान ने बच्चो के शव को कब्ज़े में कर थाना ले गए। वही ग्रामीणों और बबली के परिजन उसे डॉ सुशील निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराये जहां इसकी हालत चिंताजनक बताया गया इधर दो मासूमो की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक दोनों बच्चों की मां बबली के पिता सुधीर ने बताया कि बेटी के सास मारुति देवी और ससुर अलख सिंह उसे लगातार कई सालों से प्रताड़ित कर रहे थे। बबली के पति शैलेश सास मारुति देवी ससुर अलख सिंह ने साजिश के तहत माँ और दोनों बच्चों को जहर दे दिया है। पुलिस ने मृतक बच्चों के दादा अलख सिंह और दादी मारुति देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। वही अलख सिंह औऱ मारुति देवी ने बताया कि उनका बेटा शैलेश सोमवार सुबह ही गोमो धनबाद चला गया था और उसके बाद वेलोग दुकान आ गए। इसके बाद घर मे क्या हुआ नही पता। हालांकि दादा दादी के विरोधाभास वाले बयान किसी को नही पच रहा था । पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।