नेपाल में भारतीय दो ट्रकों को किया आग के हवाले

अररिया,bरंजीत ठाकुर पडोसी देश नेपाल में भारतीय वाहनो पर शोषण और दादागिरी की चर्चा आय दिन आती रहती है। नेपाल के नागरिक अपने मुल्क या प्रशासन से अनबन की गुस्सा भारतीय वाहनो पर उतारते है। रविवार की रात्रि तथा सोमवार की सुबह को ऐसी ही एक घटना नेपाल के झापा जिला के बिरिंग ब्रिज के समीप दो ट्रकों को आग के हवाले कर देने की घटना घटित हुई है।

Advertisements

मिली जानकारी अनुसार साइबर अपराध सम्बन्धी कसूर के आरोप में दुर्गा प्रसाई को झापा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके गिरफ़्तारी को लेकर उसके समर्थको ने नेपाल झापा पुलिस के विरुद्ध रविवार की रात्रि एक मालवाहक ट्रक यूपी 75 ऐटी 4493 को आग के हवाले कर दिया, जिस मे मालवाहक ट्रक पूरी तरह से जल गई। प्रसाई के समर्थक सोमवार की सुबह सडक पर आवागमन बंद के दौरान दूसरा मालवाहक ट्रक डब्लूबी 73 ई 3075 को आग के हवाले कर दिया जिसमे उसके ड्राइवर सिलीगुड़ी निवासी कुमार महतो की हाथ जल जाने से जख़्मी हो गया। इस सम्बन्ध मे झापा जिला पुलिस कार्यालय से जानकारी मिली की आगजनी करने बाले सभी फरार है जिसकी खोजबीन की जा रही है। जल्द ही सभी की गिरफ़्तारी कर ली जाएगी। बात चाहे जो भी हो लेकिन नेपाल मुल्क मे भारतीय वाहनो की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है, क्या इसी तरह भारतीय वाहनो को नेपाल मे शोषण और जुल्म होता रहेगा। भारतीय प्रशासन एवं वरिष्ठ प्रतिनिधि को इस समस्या पर बिचार करने की मांग जोगबनी के कुछ गन्यमान्य लोगो ने कि है।

Related posts

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा, दिया जरूरी निर्देश