कोडरमा: जिले भर में लगातार हो रही चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब के निर्देश पर पिपचो में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया है. थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान, पुअनि कुमार शिवम, सअनि शांति भूषण सशस्त्र बल के साथ वाहन चेकिंग में लगे हुए थे. उसी दौरान एक ब्लैक सिल्वर कलर की अपाची को रोककर कागजात की मांगी की गई, तो अपाची लेकर आया शख्स कागजात दिखाने में आनाकानी करने लगा. जिसके आधार पर पुलिस को संदेह होने पर उसे थाने लाया गया. थाना में पूछताछ के दौरान उन्होंने अन्य दो और बाइक के बारे में बताया, जो सिकंदर सिंह के सहयोग से चोरी करके खरीद बिक्री की गयी थी।