दो दिवसीय संगोष्ठी में याद किए गए जनजाति गौरव बिरसा मुंडा

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>लखनऊ&comma; &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;strong> बिजनौर लखनऊ में जनजातीय गौरव बिरसा मुंडा की जन्म जयंती सप्ताह के अवसर पर गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज बिजनौर लखनऊ में आयोजित की गई दो दिवसीय सेमिनार। बिजनौर सरोजिनी नगर लखनऊ मैं गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय सेमिनार का समापन 9 अक्टूबर 2025 को हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के मंत्री जसवंत सैनी उपस्थित रहे। विद्यालय के संरक्षक आरके कुशवाहा और प्रबंधक सोमिल कुशवाहा ने उपस्थित सभी अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिक्षा के क्षेत्र व समाज के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले डॉक्टर ज्ञान प्रकाश पटेल&comma; डॉ दीप्ति जायसवाल&comma; डॉरीना त्रिपाठी&comma;डॉ स्मिता मिश्रा&comma; डॉ जनार्दन प्रताप सिंह&comma; डॉ रितु चक्रवर्ती&comma; डॉ लालिमा&comma; डॉक्टर सुद्रीयाल &comma;डॉ जनार्दन प्रतापसिंह डॉ प्राप्ती दीक्षित&comma; डॉ राजीव द्विवेदी आदि ने भगवान बिरसा मुंडा जी के जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मनप्रीत कौर द्वारा किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता एवं शोध छात्र डॉ आराधना सिंह के नेतृत्व में उपस्थित रहे &comma;विभिन्न महाविद्यालय के शुद्ध छात्र शोध पत्र ऑनलाइन माध्यम से भी प्रस्तुत किए गए ।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>कार्यक्रम का समापन एवं आभार महाविद्यालय की प्राचार्य एवं सेमिनार की संचालिका डॉक्टर रश्मि शर्मा द्वारा कियागया।बिरसा मुंडा ने न केवल आजादी में योगदान दिया था&comma; बल्कि उन्होंने आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए भी कई कार्य किए थे। भले ही बिरसा मुंडा बहुत कम उम्र में शहीद हो गए थे&comma; लेकिन उनके साहसिक कार्यों के कारण वह आज भी अमर हैं।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

किसानों की फसल नुकसान का नही मिला मूवावजा तो सदन में उठाऊंगा मामला – रमाशंकर विद्यार्थी

विद्यालयों की अवसंरचना सुधार हेतु “बंधु महल” ने शिक्षिका रीना त्रिपाठी को किया सम्मानित

मिशन शक्ति के तहत किया बच्चों को जागरूक : रीना त्रिपाठी