परिवहन मंत्री अखिलेश यादव अपनी सरकार में अपने विरोधियों का उत्पीड़न का काम करते थे

यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से हैं जहां बलिया में परिवहन विभाग की कार्यशाला का भूमिपूजन किया गया। वही यूपी की दस बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।हालांकि सबसे बड़ी तो यह रही कि परिवहन मंत्री के साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मंत्री ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि हर जगह कौन किस दल का है

Advertisements

यह देखकर मुकदमे किये जा रहे हैं के जबाब में यूपी सरकार के परिवहन मन्त्री दया शंकर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव जी जब मुख्यमंत्री थे तो उनके राज में वो उस समय वैसा काम वो करते थे। अपने विरोधियों को उत्पीड़न का काम करते थे। भारतीय जनता पार्टी के राज मे न किसी का बर्चस्व है न किसी कि उपेक्षा है। सबका साथ सबका विकास माननीय मोदी जी के मन्त्र पर काम होता है। अखिलेश यादव के पास कोई मुद्दे नहीं रह गए है इसलिए इस तरह कि बात करके वो जनता को भ्रमित करने का काम करते हैं।

Related posts

बजट में बेसिक शिक्षा विद्यालयों की अनदेखी : रीना त्रिपाठी

प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द के बच्चे हुए सम्मानित

सर्वाइकल कैंसर से बचाव विषय पर जागरूकता