आमजन की सुविधा और सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग प्रतिबद्ध : शीला मंडल

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) गुरुवार को जनता दल (यू0) के प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार की माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने प्रदेशभर से आए आमजन की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु आवश्यक पहल की। साथ ही, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Advertisements
ad3

इस अवसर पर माननीय विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी भी उपस्थित रहे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि आमजन की सुविधा और सुरक्षा के प्रति परिवहन विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्षों के शासनकाल में समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। हमारे नेता जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी के हितों की चिंता करते हैं, और यही उनकी सबसे बड़ी विशेषता है।

Related posts

खनन व जल संसाधन विभाग की टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत कई जवान घायल!

बदलते मौसम से बढ़ी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतिया

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नव पदस्थापित प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने पदभार ग्रहण किया