पटनासिटी(रॉबीन राज, न्यूज़ क्राइम 24): कल यानी रविवार को श्री बालाजी गुणगान महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर भव्य तैयारी हो रही हैं। एक खूबसूरत सा पंडाल हवा महल आकर्षक का केंद्र बनाया गया है। राज्यस्थान से आए कलाक़ारों द्वारा श्री बालाजी की फूलों से श्रृंगार की जा रही हैं। जिसकी भव्यता देखते ही बन रहा हैं। रंग-बिरंगी लाइटों और सजावट से पूरा सनातन धर्म सभा खिल चुका है। हालांकि इस दृश्य को अभी भी अंतिम रूप देने मे कारीगर लगे हैं।
बतादें की रविवार को राधेश्याम परिवार द्वारा आयोजित श्री बाला जी महाराज का 11वाँ वार्षिक महोत्सव धूमधाम के साथ सनातन धर्म सभा मे मनाया जाना है। जिसको लेकर सभी मे उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा हैं। वहीं राजस्थान, दिल्ली एवं पंजाब से आरहे भजन गायक की भजनों से रसधारा बहेगी। कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से सुंदरकांड पाठ एवं प्रसाद वितरित होगा। तो वहीं संध्या 5:00 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन किया गया हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से शोभा गुप्ता, संयोजक संजय गोलवारा, आलोक गुप्ता, व्यवस्थापक चक्रेश अग्रवाल, पंकज लोयलका, दीपक गोयनका, बाबूलाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, चंदन अग्रवाल, उज्जवल चौधरी, विपुल जगनानी, रंजीत, अमित, सीमा शर्मा, संगीता पोद्दार आदि सक्रिय रहेंगे।