आज नीतीश सरकार की अग्नि परीक्षा, फ्लोर टेस्ट से पहले JDU की बैठक

पटना, (न्यूज क्राइम 24) बिहार में आज एनडीए सरकार का शक्ति परीक्षण होना है. सीएम नीतीश कुमार  विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रखेंगे जिसपर चर्चा होगी और फिर बाद में वह इस पर जवाब दें। स्पीकर के संबोधन के साथ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। इसके बाद 11:30 में विधान सभा के सेंट्रल हॉल में राज्यपाल का अभिभाषण होगा उसके बाद विस स्पीकर हो हटाने का प्रस्ताव लाया जाएगा। वहीं जेडीयू ने फ्लोर टेस्ट से पहले बैठक बुलाई हैं।

Advertisements

सूत्रों के मुताबिक, जदयू की बैठक में सभी विधायक पहुंचे हैं। राजद के तीन विधायक तेजस्वी आवास में नहीं हैं, जिनमें चेतन आनंद, नीलम देवी और हरिशंकर यादव शामिल हैं. इसके अलावा कांग्रेस के सभी विधायक एकसाथ हैं। बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस बीच विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी विधानसभा पहुंच गए है. आज नीतीश कुमार की सरकार की अग्नि परीक्षा होगी।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती