नई दिल्ली, (न्यूज क्राइम 24) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा. बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर पिछड़े वर्गों के हितों की वकालत करने के लिए जाने जाते थे. 17 फरवरी, 1988 को उनका निधन हो गया था. केंद्र सरकार की तरफ से यह ऐलान ऐसे समय में किया गया है, जबकि एक दिन बाद 24 जनवरी यानी अजा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती है।
पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ दिये जाने की घोषणा पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के प्रतीक महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है और वह भी ऐसे समय में जब हम उनकी जन्मशती मना रहे हैं।