फुलवारी शरीफ, अजीत। पटना के एसपी पूर्वी ने संपतचक के गोपालपुर इलाके से लापता हुए दो बच्चों की हत्या का पर्दाफाश करते हुए कई ऐसी बातों को उजागर किया है जो समाज के लोगों को सोने के लिए मजबूर कर देगी. पुलिस का कहना है कि एक किराए में रहने वाला आदमी अपने पड़ोस की महिला को पहले अपने प्रेम जाल में फसाता है,उससे नाजायज रिश्ता बनाता है और उसे रिश्ते से जन्म बच्चे को अपने प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए हत्या तक करने की घटना को अंजाम देता है.इतना नहीं इस बच्चे की हत्या के लिए उसने उसके साथ खेलने वाले एक दूसरे बच्चे को मोहरा बनाया और उसकी भी हत्या करता है.
दो दो बच्चों की हत्या हो जाने के बावजूद वह महिला जो उन मासूमों में एक बच्चों की मां है और दो बच्चों की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार हत्यारा गणेश की प्रेमिका भी है. हैरान करने वाली बात यह है कि महिला को पहले बच्चे के शव बरामद होने के बाद से पुलिस ने हिरासत में लिया उसके बावजूद वह पूरी घटना में कोई जानकारी नहीं होने के बात पुलिस को बात कर भरमाने का भरपूर प्रयास करती रही. महिला होने के चलते पुलिस ने भी उसपर सख़्ती नहीं बरती और इस मामले का खुलासा करने में पुलिस को एक माह का समय लग गया. फिलहाल अनुसंधान जारी है आरोपी हत्यारे को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस महिला की संलिप्तता कहां तक है और उसे जेल भेजना है या नहीं इस पर अभी मंथन चल रहा है. इस दोहरे मासूम बच्चों की हत्या का खुलासा होने के बाद पटना के संपतचक के गोपालपुर इलाके में लोग अचंभित हैं. हत्यारा भी पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है. उसकी पहली पत्नी और परिवार वाले भी पूरी घटना से वाकिफ थे लेकिन उन लोगों ने भी पुलिस को कोई सहयोग नहीं किया. ऐसे खिलौने हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को उसके परिवार वाले भी बचाने में शामिल है.
दरअसल,राजधानी पटना में एक ऑटो चलाने वाला राजमिस्त्री अपने ही नाजायज औलाद की हत्या कर दिया. इसके साथ उसने एक और बच्चे की हत्या कर दी. दोनों मासूम बच्चों की हत्या का कारण उसने अपने नाजायज औलाद की मां को सबक सिखाने के लिए किया. पुलिस ने दो मासूम बच्चों की हत्या करने के आरोपी को नालंदा के हिल्सा इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पटना का संपतचक के गोपालपुर के रहने वाले दो मासूम बच्चों की हत्या कांड का सनसनी खेज खुलासा करते हुए पटना के पूर्वी एसपी ने अपने ऑफिस में उसकी गिरफ्तारी और हत्या के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया.
पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र से लापता दो बच्चों में बीते 7 मार्च को एक मासूम कुणाल का शव मिलने की घटना का खुलासा पटना पुलिस ने कर दिया है. दरअसल इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पूर्वी एसपी भारत सोनी ने बताया है कि इस दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई और वही इस मामले में संलिपित मुख्य आरोपित गणेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग के अवैध संबंध से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.जिसमें हत्यारे गणेश के द्वारा अवैध संबंध में जन्मे अपने बच्चे ऋषभ की हत्या फसूली से कर दी थी और उसका मुख्य गवाह बना कुणाल को भी रास्ते से हटा दिया था ताकि उसका राज किसी के सामने नहीं आए.पूर्वी एसपी श्री सोनिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गणेश कुमार पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं और वही यह राजमिस्त्री के साथ-साथ टेंपो चलाने का कार्य किया करता था जिसमें उक्त महिला के घर में यह राजमिस्त्री का काम बीते दिनों किया करता था जिसमें महिला के साथ उसका अवैध संबंध हो गया और उसने जबरन उससे शादी करने की डिमांड करने लगा.
महिला के विरोध करने पर उसने खतरनाक कदम उठाते हुए 3 साल के मासूम रिसभ की हत्या सुनसान इलाके में ले जाकर कर दी और उसे धनंरुआ इलाके में मिट्टी में दबा दिया था. उसके बाद चश्मदीद गवाह बने बच्चे कुणाल को भी उसने रास्ते से हटा दिया था. इस तरह से दोहरे हत्याकांड को करने के बाद आरोपित गणेश फरार चल रहा था. फिलहाल इस मामले में हथियार बरामद नहीं हुआ है. बच्चों की हत्या करने में इस्तेमाल किए गए फसूली को पुलिस बरामद नहीं कर पाई है.पुलिस हथियार के बारामदगी के प्रयास में जुटी हुई है.वही इस हत्याकांड के षड्यंत्र में बाकी अन्य लोगों के शामिल होने की जांच अभी जारी है.
बता दे की 6 मार्च को गोपालपुर के गोसाई मठ निवासी अरूण कुमार का पूत्र कुणाल कुमार 12 साल एवं अखिलेश कुमार का पुत्र ऋषभ 3 साल रहस्य मय ढंग से लापता हो गया था. इस संबंध में गोपालपुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज कर पुलिस खामोश हो गई थी.लापता होने के तीसरे दिन कुणाल कुमार का शव धनरूआ थाना के पिपरावां गांव के गेंहुं के खेत में फेंका हुआ मिला था. शव मिलने के बाद लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और ग्रामीणों के साथ परिजनों ने संपतचक ब्लॉक के पास पटना गया मार्ग जाम कर जम कर हंगामा किया था. उसके बाद दूसरे बच्चे के शव की तलाश में जुटी हुई थी. नालंदा से गणेश की गिरफ्तारी के बाद उसने बताया कि पहले बच्चे की हत्या करके जमीन में दफना दिया था उसके निशान देही पर शव को बरामद किया गया.