धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): कतरास के रहने वाली चांदना देवी ने दूरभाष से मानवाधिकार सहायता संघ की जिला अध्यक्ष शिल्पी शर्मा से संपर्क किया और बताया की मेरी बेटी वर्षा पटवारी जिसका विवाह महुदा के रहने वाले धीरज पटवारी से हुआ था,आज किसी बात को लेकर धीरज ने अपने पिता के साथ मिलकर मेरी बेटी के साथ मारपीट और बुरा व्यवहार किया।मारपीट इतनी हद तक बढ़ गया की मेरी बेटी जाना बचाकर घर से भागना पड़ा और अब मेरी बेटी का संपर्क नहीं हो पा रहा है कृपया मेरी बेटी की मुझे चिंता है कृपया उसे ढूंढने का कृपा करे क्यों की मुझे लग रहा है की कही कुछ अनहोनी न हो जाए इसीलिए तत्काल मेरी मदद करे।सूचना मिलती ही शिल्पी शर्मा धनबाद से महुदा पहुंच लड़की को ढूंढने की कोशिश की और जानकारी मिली की महुदा रेलवे स्टेशन में बेसुध एक लड़की प्लेटफार्म पर पड़ी है,तत्काल ही महुदा रेलवे पुलिस को सूचित कर लड़की सुरक्षित महुदा रेलवे पुलिस ने अपने सुरक्षा में लिया।लड़के पक्ष वालो को सूचना मिलते ही महुदा बाजार के सभी लड़के के नजदीकी लोग पहुंच रेलवे थाना में हंगामा करने लगे और सद्यंत्र के तहत अपने ही बाजार के सूरज कुमार जिसका आवेदन मानव अधिकार सहायता संघ की जिला अध्यक्ष के पास था उनसे झूठा आवेदन महुदा थाना में डलवाया जिसमे कुछ मीडिया कर्मी भी उनका साथ से रहे थे।शिल्पी शर्मा ने सभी से कहा की न्याय के लिए कभी वो डरने वाली नही है।चाहे आप कितना भी प्रयास करे मुझपर झूठा मुकदमा करने का लेकिन अपना प्रयास न्याय के लिए वो निरंतर करती रहेंगी।रेलवे पुलिस से लिखित करवा महुदा बाजार के मुखिया श्री महेश पटवारी जी के यह पहुंच दोनो पक्ष के बीच सुलह करने का प्रयास किया गया।सभी बातें सुनने के बाद लड़की की मां और भाई ने लड़की को अपने साथ कतरास अपने साथ लड़की की मायके ले गई और सोच समझ के बाकी बातें मुखिया जी और शिल्पी शर्मा के सामने रखेंगी।