तीन महिला तस्कर देशी शराब के साथ गिरफ्तार!

अररिया, रंजीत ठाकुर बथनाहा थाना अंतर्गत सीमावर्ती गांव कोचगाम से पुलिस ने सूचना के आधार पर 20 लीटर देशी शराब के साथ तीन महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। इस बाबत बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से कुछ महिला शराब लेकर भारतीय सीमा हो कर थाना क्षेत्र के कोचगामा गांव में शराब लेकर आ रही है।

Advertisements

जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी महिला तस्करों को शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। बथनाहा पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए नेपाल के मोरंग निवासी कुंती कुमारी चौधरी, मनिया देवी तथा सावित्री देवी के पास से 20 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। वहीं पकड़े गए सभी को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई