भगवान महावीर और भगवान बुद्ध के विचार

हाजीपुर, (न्यूज़ क्राइम 24) शहर के मेदनीमल स्थित टैगोर किड्स एंड हाई स्कूल में गांधी जी के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले सभी उपस्थिति लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त किया। स्कूल के निदेशक और मानवाधिकार के लिए चर्चित पत्रकार एवं शिक्षाविद डॉ शशि भूषण कुमार ने कहा कि गांधी अहिंसा के विचारों के पोषक थे और हम सभी की धरती वैशाली भी सदियों से भगवान महावीर और भगवान बुद्ध के ये विचार अहिंसा परमो धर्म को ही मानते हुये पूरे विश्व को इन विचारों से अलौकिक किया है। वैशाली की धरती में जन्मलेनेवाले और वासनेवाले लोग के लिए यह गौरव की बात है कि इसी वैचारिक मंत्र से गांधी ने भारत माँ को आजाद कराया।

वहीं प्राचार्या पिंकी कुमारी ने कहा कि आज हाजीपुर शहर के मेदनीमल स्थित टैगोर किड्स एंड हाई स्कूल में गांधी जी के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले सभी उपस्थिति लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त किया। स्कूल के निदेशक और मानवाधिकार के लिए चर्चित पत्रकार एवं शिक्षाविद डॉ शशि भूषण कुमार ने कहा कि गांधी अहिंसा के विचारों के पोषक थे और हम सभी की धरती वैशाली भी सदियों से भगवान महावीर और भगवान बुद्ध के ये विचार “अहिंसा परमो धर्म:” को ही मानते हुये पूरे विश्व को इन विचारों से अलौकिक किया है। वैशाली की धरती में जन्मलेनेवाले और वासनेवाले लोग के लिए यह गौरव की बात है कि इसी वैचारिक मंत्र से गांधी ने भारत माँ को आजाद कराया।

Advertisements

वहीं प्राचार्या पिंकी कुमारी ने कहा कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी को याद किया जाता है क्योंकि आज के दिन महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। हालांकि इस दिन को इतिहास में एक खास दिन के रूप में भी मनाया जाता है। गांधी जी की पुण्यतिथि को भारत में शहीद दिवस के तौर पर भी मनाते हैं। यह दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश की आजादी एवं सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए समर्पित है। गांधीजी अहिंसक तरीकों से भारत के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व कर रहे थे। इस दिवस को मनाने का मतलब है कि गांधी के विचारों सत्य और अहिंसा को याद करना और उसको आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुष्मिता सिन्हा,रेणु शर्मा,रूबी कुमारी,शबनम खानम,नेहा कुमारी,सुप्रिया कुमारी,लुबना नवाज,जुली कुमारी,सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थिति थे।

Related posts

फुलकाहा थाना के एएसआई राजीव रंजन मल की वारंटी के परिजनों ने बंधक बनाकर कर दी हत्या!

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद