यह जाम है आम : प्रशासन के पास भी नहीं है इसका कोई समाधान!

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">गया&lpar;अरुणजय प्रजापति&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> मैगरा बाजार के शिव मंदिर&comma; नारायणपुर मोड़ के पास हर दिन बनी रहती है जाम की स्थिति। आधी सड़क पर है फुटपाती दुकानदार का कब्जा मैगरा बाजार में जाम की समस्या से लोग परेशान है। स्थानीय प्रशासन की अनदेखी लोगों को इस तरह की परेशानी को बढ़ावा देने का ही काम कर रही है। बाजार में जाम होने के लिए लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण घंटों जाम में फंसे रहते हैं। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन मैगरा बाजार में होने वाले जाम को लेकर तनिक भी गंभीर नहीं है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>बताया जाता है कि मैंगरा<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><br>बाजार के शिव मंदिर&comma; नारायणपुर मोड़ के पास सुबह से लेकर शाम तक सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। जानकारी हो कि मैंगरा बाजार में सप्ताह के दो दिन रविवार और गुरुवार को साप्ताहिक बाजार लगता है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जाम की समस्या फुटपाथी दुकान की वजह से आम हो गई है। रोड पर फुटफाथी दुकानों का एक तरफ से कब्जा होता है।सड़क जाम की मुख्य वजह यही है। शिव मंदिर के पास नाली पर ही दुकानदारों का कब्जा रहता है। वहीं रविवार को सुबह से लेकर शाम तक जाम की समस्या से लोग परेशान है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बाजार में होने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाया जाए&comma; ताकि उनकी परेशानी दूर हो सके। जाम की वजह से काम भी प्रभावित होते हैं। डुमरिया -पटना स्टेट हाईवे 69 पर जाम के किसी प्रकार की वाहन के आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। अतिक्रमण के कारण यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। उसके बावजूद भी फुटपाथी दुकानदार और ऑटो चालक अपनी हद को पार कर सड़क कि अतिक्रमण आवागमन को प्रभावित कर रहे हैं।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक