गुमटी का ताला तोड़कर नकदी समेत हजारों की दवा पर चोरों ने किया हाथ साफ

बलिया(सजंय कुमार तिवारी): स्थानीय नगर पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर स्थित दवा की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत हजारों रुपए की दवा पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित के होश उड़ गए। पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग किया है। दवा कारोबारी प्रमोद कुमार सिंह खेजुरी थाना क्षेत्र के रक्सा के निवासी है। वह सोमवार की शाम लगभग सात बजे दुकान बन्द कर चले गए। इसी बीच रात मे ही चोरो ने ताला तोड़कर अंदर घुस गए और दुकान में नकदी समेत हजारों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। दुसरे दिन सुबह जब अपनी दुकान खोलने के लिए आए तो देखा कि उनके दुकान का ताला टूटा है। दुकान के अन्दर चोरों द्वारा हजारों रुपए की दवा व पांच हजार नकदी गायब मिले। पीड़ित दवा व्यापारी प्रमोद कुमार सिंह द्वारा इस घटना की लिखित सूचना गड़वार थाने को दे दी गई है।

Advertisements

Related posts

बाइक सवार अपराधियों ने फुलवारी शरीफ में नालंदा बिस्कुट कंपनी के मोड़ के पास द्वारका अपार्टमेंट में रहने वाले अमित कुमार को गोली मार कर हत्या कर दी

अपराध की योजना बनाते 9 अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार और चोरी के बाइक के साथ 7 मोबाइल फोन बरामद!

खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही, नकली रंग चढ़ा 21 कुन्तल आलू बरामद