मंदिर से सोने के आभूषण चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं चोर

नालंदा, राकेश हरनौत नालंदा स्थानीय थाना क्षेत्र के बीच बाजार मुहल्ले में स्थित श्री श्री दुर्गा आराधना मंदिर के प्रतिमा से सोने के मनटिका और नथिया का आभूषण अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। इन आभूषणों की कुल कीमत करीब 30 से 35 हजार रुपए है। इससे पहले भी 19 जून को इसी मंदिर से नथिया, मनटिका और दो-तीन दिन पूर्व पीतल के बर्तन समेत अन्य सामानों की चोरी हो चुकी है। इस बार, मंदिर में कैमरे लगे होने के कारण चोर की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। कैमरे में देखने से अनुमान लगाया गया है कि चोर की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच हो सकती है।

Advertisements

मंदिर के पुजारी परमानंद पांडे ने बताया कि चोरी की घटनाओं से मंदिर प्रबंधन और भक्तजन काफी चिंतित हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द चोर को पकड़ने की मांग की है। इस संबंध में हरनौत थाना के एसएचओ मो. अबू तालिब अंसारी ने बताया कि उन्हें इस मामले में आवेदन मिला है और चोर की तलाश शुरू कर दी गई है। एसएचओ ने यह भी कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा। स्थानीय जनता ने पुलिस प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की अपील की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों।

Related posts

जदयू नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञापन सौंपा

जिलाधिकारी ने माँ बड़ी पटनदेवी और शीतला माता मंदिर का किया भ्रमण

दानापुर में 6 लाख के विवाद में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, तीन संदिग्ध हिरासत में, पुलिस की जांच जारी