छठ पूजा में मिलेगी लगातार भरपूर बिजली

अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा प्रखंड क्षेत्र में छठ पर्व की तैयारी काफी तेज हो गई है. घाटों पर पंडाल निर्माण,बिजली आपूर्ति और बेरिकेडिंग का काम जोर-शोर से शुरू हो गया है. सभी घाटों की सफाई लगभग पूरी कर ली गई है और श्रद्धालुओं के लिए चेजिंग रूम बनाने का कार्य जारी है. खतरनाक घाटों पर गोताखोर भी तैनात रहेंगे. इधर छठ पर्व को लेकर बिजली विभाग ने भी लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली है. सभी छठ घाटों के समीप बिजली पोल में डाइइलेक्ट्रिक पेंटस लगाया जा रहा है. इससे पोल में करंट आने पर भी जानमाल की क्षति नहीं होगी. छठ घाटों के समीप बिजली ट्रांसफार्मर को ग्रिल से घेराबंदी की जा रही है. छठ पूजा को लेकर कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है. सभी छठ घाटों की विभाग के अभियंता और लाइनमेन स्थलीय जांच कर रहे हैं.

Advertisements

हाइटेंशन तार और एलटी लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है. विभाग के अभियंता दिनरात सभी छठ घाटों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काम कर रहे हैं. जहां से भी कोई शिकायत आ रही है वहां के छठ घाट का जांचकर बिजली लाइन को दुरूस्त किया जा रहा है. इस संबंध में विद्युत कनीय अभियंता अनुराग कुमार ने बताया कि छठ पूजा के दौरान नियमित बिजली आपूर्ति को लेकर सभी छठ घाटों का भ्रमण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान विभाग के बिजली मिस्त्री व मानव बल को निर्देश दिया जा रहा है,कि नियमित बिजली आपूर्ति के लिए किसी प्रकार का कोई भी परेशानी हो रही है तो विभाग को तुरंत सूचना दें. ताकि समय रहते हुए हरेक समस्या का निवारण कर निर्बाध बिजली आपूर्ति किया जा सके.

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज