पानी के लिए मचा हाहाकार, पानी नही तो आउटसोर्सिंग का होगा चक्का जाम!

धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): कतरास जोगता हरिजन बस्ती में विगत तीन माह से पीट वाटर की आपूर्ति पूरी तरह ठप है। चारो और हाहाकार मचा हुआ है। बगल में स्थित सेन्द्रा जोरिया का गंदा पानी का उपयोग करने को विवश है। रोजमर्रा के लिए काफी दूर से पानी लाना पड़ता है। प्रबंधन से कई बार लिखित व मौखिक मांग की गई लेकिन कोई सुननेवाला नही है। रोज कमाने खाने वाले हरिजन बहुल गांव होने के कारण यहां के लोगो की दुर्दशा देखने वाला कोई नही है। सभी सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने में लगे रहते है। पानी के लिए वेलोग दर दर भटकने को विवश है।

Advertisements

सुबह होते सभी काम छोड़कर औरत मर्द बच्चा पानी की तलाश में निकल जाते है। पत्र में कहा कि वे लोग कंपनी को किसी भी रूप में क्षति पहुंचाने के खिलाफ है। यदि जल्द जलापूर्ति की व्यवस्था नही की गई तो कभी भी जोगता इलाके में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग का चक्का जाम कर दिया जाएगा। इस बावत ग्रामीणों ने सिजुआ जीएम, विधायक, प्रशासन को पत्र देकर गुहार लगाते हुए अपनी रवैये से अवगत करा दिया।न्यूज़ साभार

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ