रक्षा काली का पूजा धूमधाम के साथ संपन्न

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): कतरास बाजार हटिया स्थित काली मंदिर में ग्रामीणों का पारंपरिक मां रक्षा काली पूजा का आयोजन रविवार को धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. आयोजको ने बताया कि मां रक्षा कली की पूजा 9 वर्षों के बाद कतरास में आयोजित की गई. प्रत्येक 9 वर्ष के बाद ही पूजा का आयोजन किया जाता है कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रामीणों के द्वारा पूजा का आयोजन किया गया है.कतरास ग्राम की रक्षा एवं सुख शांति समृद्धि के लिए इस पूजा का आयोजन किया जाता है. पूजा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि मां रक्षा काली की पूजा मूर्ति बनाने से लेकर बकरे की बलि एवं प्रसाद वितरण तथा विसर्जन मात्र 24 घंटे के अंदर ही समापन कर दिया जाता है.

Advertisements

पूजा को पूरे विधि विधान के साथ पुरोहित हराधन बनर्जी, उत्तम चटर्जी एवं प्रणव चक्रवर्ती के देखरेख में किया जाता है. मौक पर कतरास राज परिवार चन्द्रनाथ सिंह, कुमार विशाल, संदीप कुमार सिंह के अलावे सक्रिय सदस्य प्रणव बनर्जी, शंभू जयसवाल , लालू महतो, समीर जयसवाल, पंकज सिन्हा, राजेन्द्र गुप्ता, उत्तम रवानी, लखन कुमार, सूरज चौरसिया, उत्तम रवानी , भक्ति प्रमाणिक अजय सोनार, राजेश गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, सागर रवानी, लक्ष्मण केसरी ,शंकर भगत, सुरेश लाला आदि उपस्थित थे

Related posts

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री