महिला ने अपनी पुत्री के ससुराल वालों के ऊपर मारपीट करने का लगाया आरोप

अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंगही निवासी शिवजी कुमार चौधरी उम्र 26 वर्ष, उमेश चौधरी उम्र 30 वर्ष, रमेश चौधरी उम्र 28 वर्ष, तीनों का पिता जगनारायण चौधरी ग्राम भंगही, भारतीय स्टेट बैंक भंगही स्थित तीनों नामित व्यक्ति के ऊपर जोगबनी खजूर बाड़ी वार्ड 10 निवासी भागमणि देवी उम्र 45 वर्ष पति बबलू चौधरी ने आरोप लगाया है कि बुधवार की देर रात समय करीब 10 बजे नामित व्यक्तियों ने मुझे और मेरे पति को लाठी-डंडे के साथ मारपीट किया, बचाने आए टेंपो चालक को भी इन लोगों ने मारपीट कर दिया।

उक्त महिला ने बताई कि मेरी 25 वर्षीय पुत्री ज्योति देवी की शादी भंगही निवासी सुनील कुमार चौधरी से हुआ है। पुत्री ने बुधवार के समय करीब 4:00 बजे फोन करके बताई की मेरे पति के अनुपस्थिति में मेरे ससुराल वालों ने मेरे साथ मारपीट कर रहा है। सूचना पर मैं अपने पति के साथ टेंपो भाड़ा करके पुत्री की ससुराल भंगही आई। पुत्री ज्योति देवी ने घटना से अवगत कराई। दामाद सुनील कुमार चौधरी के आने का इंतजार करने लगी, सुनील ने समय करीब 10 बजे रात में घर आया ।

Advertisements

घर आने के बाद जब ज्योति ने घटना की जानकारी अपने पति सुनील कुमार चौधरी को दिया तो उसी वक्त नामित तीनों व्यक्तियों ने हम लोगों पर हमला बोल दिया। बचाने आए टेंपो चालक को भी सभी लोगों ने मिलकर मारपीट करने लगा। किसी तरह हम लोग जान बचाकर वहां से फुलकाहा थाना आये और घटना की जानकारी पुलिस को दिया। तत्पश्चात गुरुवार की सुबह में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए हैं।इस बाबत फुलकाहा थाना अध्यक्ष नगीना कुमार ने कहां आवेदन प्राप्त है जांच किया जा रहा है।जो दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा, दिया जरूरी निर्देश