ट्रक चालको से मारपीट कर लिया छिनतई

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग स्थित के के गेट के समीप देर रात सड़क पर खड़ी ट्रक चालको से मारपीट कर अज्ञात युवकों के द्वारा छिनतई की गई है। वही भुक्तभोगी ट्रक चालक फिरोज अंसारी ने बताया कि झरिया से गाड़ी लेकर चासनाला वाशरी लोड लेने आया था। अधिक समय विलंब होने के कारण गार्ड के दौरा गेट पास नही दिया गया ,इसके बाद लगभग आठ से दस ट्रक सड़क मार्ग पर सड़क किनारे खड़ा कर अपनी गाड़ी में सो गए थे।

Advertisements

वही लगभग मध्य रात्रि छः सात नकाबपोश युवक गाड़ी के दरवाजा को खुलवाया गया और रंगदारी की मांग करने लगे। जिनमे से दो युवको के हाथ मे तमंचा था। जिसके बाद मारपीट कर 1700 नकद वीवो फ़ोन जिसकी कीमत लगभग 20000 रुपये और दूसरी गाड़ी से पांच सौ रुपया नकद छीन कर ले गए। वही सूचना पाकर पाथरडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर एक बाइक को जप्त की है। पुलिस बाइक की माध्यम से घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस गाड़ी को देखते ही युवक फरार हो गए।

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ