धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग स्थित के के गेट के समीप देर रात सड़क पर खड़ी ट्रक चालको से मारपीट कर अज्ञात युवकों के द्वारा छिनतई की गई है। वही भुक्तभोगी ट्रक चालक फिरोज अंसारी ने बताया कि झरिया से गाड़ी लेकर चासनाला वाशरी लोड लेने आया था। अधिक समय विलंब होने के कारण गार्ड के दौरा गेट पास नही दिया गया ,इसके बाद लगभग आठ से दस ट्रक सड़क मार्ग पर सड़क किनारे खड़ा कर अपनी गाड़ी में सो गए थे।
वही लगभग मध्य रात्रि छः सात नकाबपोश युवक गाड़ी के दरवाजा को खुलवाया गया और रंगदारी की मांग करने लगे। जिनमे से दो युवको के हाथ मे तमंचा था। जिसके बाद मारपीट कर 1700 नकद वीवो फ़ोन जिसकी कीमत लगभग 20000 रुपये और दूसरी गाड़ी से पांच सौ रुपया नकद छीन कर ले गए। वही सूचना पाकर पाथरडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर एक बाइक को जप्त की है। पुलिस बाइक की माध्यम से घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस गाड़ी को देखते ही युवक फरार हो गए।