दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क दशकों से खराब, बरसात में बन जाती है तालाब

अररिया, रंजीत ठाकुर।  भैया आब गांम ने ऐबअ हो….उक्त बातें भरगामा पंचायत निवासी आर्मी के ब्रिगेडियर आर आर मिश्रा ने छुट्टी में अपने घर आने के दरम्यान हुई परेशानी को लेकर गांव के लोगों से कही। उन्होंने कहा सब कुछ बदला,मगर खजुरी बाजार से चरैया जाने वाली मुख्य सड़क की सुरत नही बदली। खजुरी से चरैया जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग में कहीं तिरछी कटान,तो कहीं घुटने भर गड्ढा। चार पहिया वाहन तो दुर पैदल चलना भी मुश्किल है। चरैया गांव निवासी पूर्व समिति सदस्य जर्नादन यादव,पूर्व मुखिया फूलकुमार मिश्र,पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश यादव,अपना अधिकार पार्टी के महासचिव असलम वेग,मुखिया अरुण यादव,समाजसेवी गजेंन्द यादव,पूर्व मुखिया अनंत यादव आदि कहते हैं कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत खजुरी बाजार से काला हरीपुर तक लगभग 12 किलोमीटर सड़क का कालिकरण 2005 में किया गया।

सड़क निर्माण के लगभग 19 वर्ष बीत जाने के कारण खजुरी बाजार से काला हरीपुर तक जाने वाली यह सड़क वर्षों से जर्जर है और मरम्मत के अभाव में दम तोड़ रही है उन्होंने कहा कि इस सड़क में कहीं तिरछी कटान,तो कहीं घुटने भर का गड्ढा बना हुआ है। 19 वर्ष में कई बार सरकार बदले,मंत्री बदले,सांसद बदले,विधायक बदले,लेकिन फिर भी नहीं बदली इस सड़क की तस्वीर। कहा कि चुनाव के समय में नेताओं द्वारा सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों के समक्ष वादा करते हैं,लेकिन जीतने के बाद वादा निभाना तो दुर वापस लौटकर यहां आना भी मुनासिब नहीं समझते।

दर्जनों गांव के लोगों के आवागमन का मुख्य साधन है यह सड़क

Advertisements

अररिया जिले के भरगामा,आदि रामपुर, मानुलहपट्टी, खजुरी,धनेश्वरी,वीरनगर पुरव,वीरनगर पश्चिम, धनेश्वरी, हरिपुरकला,विषहरीया के दर्जनों गांव के लोग प्रतिदिन खजुरी बाजार से काला हरीपुर तक जाने वाली 12 किलोमीटर का इस सड़क से आवागमन करते हैं। जबकि पूर्णियां जिला के जानकीनगर थानाक्षेत्र,बनमनखी थाना क्षेत्र,मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र,श्रीनगर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग उक्त सड़क होकर आवागमन करते हैं।

सड़क निर्माण को लेकर क्या कहते हैं रानीगंज विधानसभा के विधायक

रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक अचमित ऋषिदेव कहते हैं कि खजुरी से काला हरीपुर तक जाने वाली मुख्य सड़क निर्माण को लेकर वे विधानसभा में मांग उठाया था। उनके मांग के मद्देनजर यह सड़क टेंडर प्रक्रिया में है।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव