विद्यार्थियों द्वारा कचरा से खाद बनाने की प्रक्रिया की गई

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): आज पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग के दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत कचरा से खाद बनाने की प्रक्रिया की गई। इस कार्यक्रम में स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र की विभागध्यक्ष प्रो बिना रानी ने बच्चों से कही की चार दशकों से फसल उत्पादन में जो वृद्धि आई है इसका मुख्य कारण उन्नत तकनीकों को अपनाया जाना और अधिक मात्रा में रासायनिक उर्वरकों और कीटनाषको का प्रयोग है।वही ऑर्गेनिक रसायन के शिक्षक प्रो मिथलेश कुमार सिंह ने कहा कि हमलोग अपनी जरूरतों को कृत्रिम पदार्थों का भारी मात्रा में प्रयोग कर रहे हैं और मिट्टी की स्थिति को अन्देखी की जा रही है।इसके कई दुष्पपरिणाम हमारे समझ धीरे धीरे प्रकट हो रही हैं।

Advertisements

इस मौके पर छात्र के तरफ से चंदन कुमार चंचल ने कहा कि मिट्टी में जीवांश या कार्बोनिक पदार्थों की कमी के कारण गर्मियों में भूमि के ऊपरी भाग का तापमान 60डिग्री से ऊपर हो जाता है।मिट्टी की नमी ज्यादा देर तक नहीं रहती हैं जिसके कारण खेतो में दरार पड़ने लगती हैं।वही इस कार्यक्रम में छात्र वर्ग से अटल, वैभव प्रभात, अतहर, नीतिन,बृजनंदन, रमेश, कुणाल, सौरभ, अमित,चंदन, रंजीत,सूरज वही छात्रा अफरीन, रिचा, तस्लीमा, सृश्टि, श्रुति, रचना, मनोरमा, मधुलिका, श्वेता,सगुफ्ता, महिमा, रिया, सपना, साहिना, आयेशा, अंजलि, अर्चना, स्नेहा, श्रेष्ठा, निष्ठा,प्रीतम,सहित रिचा श्री उपस्थित शामिल हुई।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया