कार्यकर्ताओं की शक्ति ही भाजपा का आत्मबल : नंदकिशोर यादव

पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) 7 जुलाई। हाल ही में संपन्न पटना साहिब लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के मद्देनजर कार्यकर्ताओं के योगदान को देखते हुए बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव और पटना साहिब लोकसभा सीट से विजयी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का कार्य किया है।आज पटना सिटी के राजा घाट स्थित होटल केएल 7 में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। मंच पर आसीन विधान सभा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव, पटना नगर निगम के महापौर श्रीमती सीता साहू,पटना साहिब लोकसभा के सांसद श्री रविशंकर प्रसाद, पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार, जेडीयू के पटना महानगर अध्यक्ष आसिफ कमाल , पप्पू मेहता,विधानसभा चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, संयोजक दिनेश पटेल थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक कुमार, संचालन भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने किया।

उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना साहिब का विकास ही हमारी प्राथमिकता है। अनिसावाद से दीदार गंज तक एलिवेटेड रोड जल्द ही आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना साहिब लोकसभा में कुल छह विधान सभा में पटना साहिब विधानसभा भाजपा के पक्ष में सर्वाधिक मत देने का कार्य किया है। विधान सभा में कुल 345में 259 बूथों पर मत दाताओं ने मतदान केंद्र पर भाजपा को विजय मत देने का कार्य किया है।

Advertisements

इस अवसर पर संतोष मेहता,रूपनारायण मेहता, मिडिया प्रभारी प्रदीप काश, प्रवक्ता राजेश साह, जेडीयू नेता अनंत अरोड़ा, लल्लू शर्मा, जयकृष्ण प्रसाद विठ्ठल, पार्षद तरुणा राय, मुन्ना जायसवाल, विनोद शर्मा, किरण मेहता, अंजली राय उपस्थित रही। इस अवसर पर विनय केसरी, अमित कनोडिया,कांति केसरी,संजीव यादव, सीता सिन्हा, शशि बालदिहार, राजेश प्रताप, नवल किशोर सिन्हा, अखिलेश मेहता, महेश पासवान, जीतेंद्र कुमार जीतू, अजय पंडित, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन