जिलाधिकारी बलिया के साप्ताहिक बन्दी के आदेश की उड़ रही धज्जिया!

सिकन्दरपुर(संजय कुमार तिवारी): सिकन्दरपुर नगर पंचायत में साप्ताहिक बंदी बेअसर हो गई है। व्यापारियों में प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। खुलेआम नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाने पर भी विभाग की चुप्पी संदेह के घेरे में है।जिला अधिकारी बलिया के आदेशनुसार सोमवार को सिकन्दरपुर बाजार में साप्ताहिक बंदी का दिन सुनिश्चित किया गया है। इस दिन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य संबंधित प्रतिष्ठान बंद रखे जाते हैं लेकिन सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र की लगभग 60 फीसद से अधिक प्रतिष्ठान खुले रहते हैं।सिकन्दरपुर में विगत कुछ हफ्ते से साप्ताहिक बंदी के दिन विभाग की ओर से किसी तरह का अभियान नहीं चलाया गया। जिससे व्यापारियों में कानून का खौफ बना रहे। आलम यह रहा कि सिकन्दरपुर कस्बे स्थित एक मॉल में जब पत्रकारों ने पूछा कि साप्ताहिक बन्दी होने पर दुकान खुली क्यों है तब कुछ काम का बहाना दुकानदार बनाने लगा जब यह पूछा गया कि ग्राहक क्यों है तब वह दुकानदार पत्रकारों से उलझने लगा।स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है।अन्य दुकानदारों का यह कहना है कि ऐसे में बन्दी को सफल कैसे माना जाय हम लोग दुकान बंद रखते है तथा ऐसे लोग खोल कर नियम की धज्जियां उड़ाते हैं।

Advertisements
Advertisements

Related posts

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर बलिया में भी जनाक्रोश

नहरों की सफाई पर सिंचाई विभाग मौन

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर लाखो लोगो ने लगाई आस्था की डुबकी