यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से हैं जहां बलिया जिला चिकत्सालय में हीट वेब अबतक लगभग 69 लोगो की मौत हुई हैं।इसको लेकर लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की जांच करने आई टीम आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया मरीजों को देखा। और मरीजों से हाल जाना। वही मरीजों के परिजनों का कहना हैं कि हमारे मरीज को लू और धूप लग गई हैं और गला सुख रहा हैं पेट में दर्द हो रहा हैं बुखार भी महसूस हो रहा हैं।कुछ बोले नहीं हैं पानी चढ़ाए हैं ठंडे पानी में सूती कपड़े को भिगाकर पूरे शरीर को पोछिये।वही जांच टीम ने अभी तक कोई बीमारी या हीट स्ट्रोक का खुलासा नहीं कर पाई हैं। देखना अब यह होगा कि आखिर कब तक होगी इस बीमारी का खुलासा की आखिर कौन सा रोग हैं जिससे इतने लोगो की मौत हो गई हैं।
वही जांच टीम से बात किया गया तो कहना था कि हम लोगों ने अस्पताल का विस्तृत निरीक्षण किया है यह बात सही है कि गर्मी यहां बहुत है जो पेशेंट यहां भर्ती हैं उनको भी गर्मी से दिक्कतें हैं कल से और आज में परिवर्तन हुआ है पांच कूलर और बढ़ाए गए हैं आज टेंपरेचर भी कम है और मरीज सकून में है हम गांव में भी गए थे बांसडीह ब्लाक मे जो वहां पर एक पीएससी है वहां पर भी गए थे हम लोग हम लोग पर्वतपुर गांव में भी गए थे जहां पर एक पेसेंट की डेथ हुई थी पता चला कि वह टीवी का मरीज था वहां गांव में लोग बिना कपड़े के ही घूम रहे थे अगर जरूरी ना हो तो घर से ना निकले और निकले तो पूरे कपड़े से शरीर ढका हुआ होना चाहिए और पानी भी साथ में होना चाहिए ब्लड और यूरिन का सैंपल लिया गया है अब यह देखना है कि कोई और इन्फेक्शन ना हो।
वीओ – वही जांच करने आए स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहां कि रोस्टर बना दिया गया है जिसमें स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट की हर वार्ड मे ड्यूटी लगा दी गई है जो रोस्टर के हिसाब से पांच पांच घंटे ड्यूटी पर रोस्टर के हिसाब से 24 घंटे रहेंगे यहां पर स्टाफ की कोई कमी नहीं है 5 फिजीशियन है और 34 स्टाफ नर्स है हर वार्ड में ड्यूटी लगी रहेगी और पर्याप्त मात्रा में स्टाफ मौजूद रहेगा किसी भी मरीज का टेंपरेचर एक सौ चार या एक सौ तीन नहीं है सौ के आसपास ही है सभी के चार्ट भी बन रहे है।