जिमराही प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक की हार्ट अटैक से असामयिक निधन, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>अररिया&comma; रंजीत ठाकुर।<&sol;strong> नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सोनपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जिमराही के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश पासवान &lpar;40&rpar; के हार्ट अटैक आने से अचानक निधन हो गई। घटना मंगलवार की रात की बताई जा रही है। जब श्री पासवान गांव के ही वीरेंद्र यादव के बेटे का विवाह के उपलक्ष में बहुभुज में शामिल होने गए थे। उसी दौरान माथे में चक्कर आने से नीचे गिर गए उसके बाद ग्रामीणों के द्वारा सूचना परिजनों को दी गई&comma; परिजनों ने श्री पासवान को उपचार के लिए फारबिसगंज अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।<br><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>श्री पासवान सोनापुर पंचायत के वार्ड-06 जिमराही गांव के रहने वाले थे । वे वर्ष 2003 में पंचायत शिक्षामित्र के रूप में योगदान किए थे तथा 2006 में पंचायत शिक्षक बने तब से आज तक प्राथमिक विद्यालय जीमराही में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत थे। उनका भरा पुरा परिवार है। पत्नी सहित दो पुत्र एवं एक पुत्री है। तीनों अविवाहित है। पत्नी देबी देवी&comma; बड़े पुत्र आकाश कुमार &lpar;24&rpar;&comma; दूसरे पुत्र प्रशांत कुमार &lpar;22&rpar;&comma; एवं पुत्री आरती कुमारी &lpar;19&rpar; बताया गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है सभी परिजन का रो-रो कर बुरा हाल बन गया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>बुधवार की सुबह घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्र के लोगों को मिला परिजनों को सांत्वना देने उमड़ पड़े। जिसमें क्षेत्र के जिला पार्षद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार दास&comma; पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि हैदर अली&comma; सोनापुर पंचायत के पूर्व&comma; मुखिया बसंत लाल दास&comma; समाजसेवी भारती देवी&comma; एवं शिक्षक अशोक राम&comma; संतोष यादव&comma;जयप्रकाश यादव के अलावे एक दर्जन शिक्षक &&num;8211&semi; शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>घटना के संबंध में बड़े पुत्र आकाश कुमार ने कहा पिताजी मंगलवार की शाम गांव में ही बहुभुज में शामिल होने गए थे जहां माथे में अचानक चक्कर आ जाने पर नीचे गिर गए सूचना पर हम लोग फारबिसगंज अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर मृत घोषित कर दिया। उन्हीं के सहारे मेरा पूरा परिवार का भरण पोषण होता था। पूर्व मुखिया सोनपुर बसंत लाल दास ने कहा जयप्रकाश पासवान एक अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे उनका विद्यालय और शिक्षा के प्रति काफी लगाव था। हैदर अली ने कहा जयप्रकाश जी के जाने के बाद उनकी कमी हम लोगों को आएगी वह सच्चे दिल के इंसान थे। जिला पार्षद उपाध्यक्ष श्रवण कुमार दास ने कहा श्री पासवान एक शिक्षक ही नहीं बल्कि वह एक सामाजिक व्यक्ति भी थे । वे मधुर स्वभाव के व्यक्ति थे उनके जाने से समाज की बहुत बड़ी छती हुई है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए