1990 से हो रहा है महावीर नगर बेऊर में भव्य नवरात्रा आयोजन

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजित।<&sol;strong> बेऊर स्थित महावीर नगर में इस वर्ष भी नवरात्रा का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है&period; यहां का महावीर मंदिर दुर्गा पूजा के लिए पूरे इलाके में प्रसिद्ध है&period;मंदिर में दुर्गा पूजा की शुरुआत वर्ष 1990 में स्व&period; अरविंद सिंह ने मोहल्ले के कुछ लोगों के सहयोग से की थी&period; बाद में वर्ष 2008 में स्व&period; देवेंद्र सिन्हा&comma; राम विनय शर्मा&comma; दिनेश कुमार&comma; बालेंद्र शर्मा&comma; स्व&period; विधान चंद्र राय&comma; अलख ठाकुर&comma; सूर्य नारायण ठाकुर&comma; विजय शंकर विद्यार्थी&comma; स्व&period; ललित मोहन सिंह&comma; ब्रजनंदन सिंह&comma; जीबी शर्मा और उमेश्वर पाठक सहित मोहल्ले के लोगों ने मिलकर यहां भव्य मंदिर का निर्माण कराया&period; इसी दौरान जयपुर से संगमरमर की स्थायी प्रतिमा मंगवाकर माता दुर्गा की स्थापना की गई&period;मंदिर समिति की ओर से बताया गया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं&period; इस मौके पर बेऊर और आसपास के इलाके का माहौल पूरी तरह धार्मिक रंग में रंगा हुआ है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>नवरात्रा के दौरान पूरे मंदिर परिसर और आसपास के इलाके को विशेष रूप से सजाया गया है&period; मंदिर चौराहा से आधा किलोमीटर तक रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमग रहता है और प्रवेश के लिए चार भव्य गेट बनाए गए हैं&period; परंपरा के अनुसार सप्तमी के दिन 201 किलो चावल-दाल का खिचड़ी&comma; अष्टमी पर 201 किलो सूजी का हलवा और नवमी पर 700 किलो दूध-चावल की खीर माता को भोग के रूप में अर्पित किया जाता है&period; इसके बाद प्रसाद स्वरूप श्रद्धालुओं में वितरित किया जाता है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>वर्तमान में मंदिर समिति का संचालन एक संगठित रूप से हो रहा है&period; समिति के मुख्य संरक्षक डॉ&period; धनंजय कुमार हैं&period; उपाध्यक्ष पद पर अलख ठाकुर और रामेंद्र सिन्हा&comma; सचिव के रूप में बालेंद्र शर्मा&comma; उपसचिव मदन पाठक और सहायक सचिव मानेश्वर मिश्रा कार्य कर रहे हैं&period; इसके अलावा समिति के सक्रिय सदस्य दिनेश कुमार&comma; विजय शंकर विद्यार्थी&comma; योगेंद्र कुमार&comma; अवधेश शर्मा&comma; ओम प्रकाश शर्मा&comma; दिलीप कुमार&comma; राजीव कुमार&comma; दिनेश सिंह&comma; श्रीकांत सिंह&comma; सुधीर कुमार&comma; मनोज कुमार और शैलेश कुमार हैं।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

गौरीचक में छापामारी, 30 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ चार गिरफ्तार!

मिट्टी की सेहत बचाना सभी का दायित्व, किसानों को हर सुविधा मिलेगा : कृषि मंत्री