धनबाद: शहर के सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल में गुरुवार की सुबह एक अजीबोगरीब घटना प्रकाश में आई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि गुरुवार को सुबह पाली में छात्र-छात्राओं का परीक्षा चल रहा था।इसी दौरान एक वर्ग में परीक्षा देते छात्राओं को भूत नजर आया। जिसके बाद पूरे क्लास में भूत-भूत का शोरगुल होने के बाद बच्चे अपने-अपने क्लास रूम से निकलकर स्कूल प्रांगण में गिरते-भागते पहुंचे। जहां दहशत और भय से आधा दर्जन बच्चे बुरी तरह सदमे में है। वही मौके पर स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में धनबाद पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर रही है।वही इस सदमे से प्रभावित बच्चों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया है। जबकि स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों का कहना है कि परीक्षा को रोकने के लिए किसी साजिश के तहत ऐसी अफवाहें उड़ाई जा रही है।इस अफवाह में किसी प्रकार की कोई सच्चाई नहीं है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि स्कूल परिसर में ही छात्र-छात्राओं के दो गुट में मारपीट की घटना घटी है, जिसकी शोरगुल सुनकर बच्चे परिसर में एकत्रित है।