कोर्ट के निर्देशों पर लड़की का मेडिकल करवाया गया

अबोहर(शर्मा जी): थाना खुईयांसरवर के अंतर्गत आते पटीसदीक के गांव की 22 वर्षीय लड़की ने उसे सवा साल तक अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी। लड़की के परिजनों ने न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में एक दरख्वासत देकर मांग की कि लड़की का सिविल अस्पताल में दाखिल करवाकर मैडीकल करवाया जाये। अदालत ने तुरंत एसएमओ सिविल अस्पताल अबोहर का मेडीकल करवाकर कार्यवाई अमल में लाने के निर्देश जारी किये।लड़की ने बताया कि उसे पटी सदीक निवासी राजिंद्र कुमार उर्फ पम्मा, जोहन पुत्र माहना सिंह वासी मजीठा तहसील अमृतसर, गुरबचन सिंह, पारो बाई पत्नी बचन सिंह, मनजीत कौर पुत्री बचन सिंह उसे बहला फुसलाकर ले गये थे। उसके साथ जबरन बलात्कार किया। 2-4 रोज पहले लड़की इनके चंगुल से निकलकर अपने गांव पहुंची। अभी इस मामले की जांच थाना खुईयांसरवर के अंतगर्त आते चौकी प्रभारी कर रहे हैं।

Advertisements

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ