मजदूरों में बेरोजगार होने का डर सता रहा

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>कतरास&lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;&colon;<&sol;strong> बाघमारा बिधायक ढुल्लू महतो के नेतृत्व में लकड़का बस्ती के दर्जनों ग्रामीणों ने चैतूडिह स्थित बीसीसीएल कतरास क्षेत्र संख्या चार के ग़ज़लीटांड चैतूडीह एकीकृत कोलियरी कार्यालय में पहुच कर कतरास क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए के सिंह&comma;क्षेत्रीय भू संपदा बिभाग के एड़ी राज परियोजना पदाधिकारी मोहन मुरारी सहित प्रबंधक हरिंदर सिंह के साथ बैठक कर स्थानीय ग्रामीणों को मुआवजा व विस्थापन देने पर चर्चा किया ।।वही महाप्रबंधक ने भी ग्रामीणों को आस्वस्त करते हुए उचित मुआवजा एवं समुचित विस्थापन देने की बात कही । बताते चलें कि एकीकृत चैतूडीह गजलीटांड कोलियरी में केजरीवाल आउटसोर्सिंग डेको चल रहा है परंतु ग्रामीणों के समुचित विस्थापन नहीं होने से आउटसोर्सिंग के विस्तारीकरण में कठिनाई हो रही है कंपनी ने नोटिस जारी कर कहां है कि अगर बीसीसीएल के द्वारा कंपनी को जमीन खाली कराकर नहीं दी जाएगी तो एक महीने के अंदर हम अपना काम बंद कर देंगे जिसे लेकर कंपनी में काम कर रहे हैं स्थानीय मजदूरों में बेरोजगार होने का डर सता रहा है।मौके पर&comma; प्रकाश रजवार&comma; जन्मेजय रजवार&comma; अभिमन्यु रजवार&comma; बलराम रजवार&comma; संजय रजवार&comma; पिंटू रजवार&comma; मुकेश झा आदि लोग मौजूद थे ।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

वार्षिक सम्मेलन मे शामिल हुए : अनूप भाई

झारखंड के दिशोम गुरु ‘शिबू सोरेन’ नहीं रहे, बेटे हेमंत सोरेन बोले – “आज मैं शून्य हो गया हूं”

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया