धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): संस्था बीइंग काइंड एंड हैप्पी संस्था के सचिव राणा प्रताप सिंह, संजय मंडल ने काको हिल स्कूल के पास विक्षिप्त को रेस्क्यू कर राजगंज पुलिस को सौप दिया.पता चला है कि युवक का नाम उसका नाम विनय कुमार गांव रामूपूर जिला संत कबीर नगर यूपी का रहने वाला है.वे आपने घर से लापता है.उनका मानसिक संतुलन खराब है और भटक कर झारखंड पहुच गया. झारखंड पहुच गया.ठंड में कांपते देख संस्था के सचिव राणा प्रताप सिंह, संजय मंडल ने कंबल और भोजन दिया.संस्था के अध्यक्ष डॉ स्वतंत्रत कुमार के दिशा-निर्देश पर राजगंज थाना के प्रभारी को सुपुर्द कर दिया.