कई गावों का फसल जलकर राख, मौके पर अध्यक्ष पहुंचकर किसानों को मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

पटना(न्यूज क्राइम 24): संपतचक नगर परिषद क्षेत्र के रामनगर में शार्ट सर्किट के कारण वार्ड संख्या-22 के रामनगर टोला से बहुआरा तक गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे कई हेक्टेयर में फैला गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने गौरीचक थाना को सूचना दिया उसके बाद दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। किसानों से पूछने पर किसानों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण पूरे फसल में आग लग गई

Advertisements

जिससे बहुआरा गांव से लेकर रामनगर तक का लगभग फसल जलकर राख हो गया, मौके पर संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे हुए थे उन्होंने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है ,फसल पूरा पका हुआ था जिस कारण पूरे फसल को आग अपने लपेटे में ले लिया जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।उन्होंने यह भी कहा कि हम संपतचक नगर परिषद के तरफ से जो भी मदद होगी हम किसानों के लिए जरूर करेंगे।मौके पर स्थानीय पार्षद 22 दिलीप कुमार भी मौजूद थे।

Related posts

खगौल में सनसनीखेज गोलीबारी, तीन घायल – इलाके में दहशत!

स्कॉलर्स क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में बीसीडी 11 ने कोऑपरेटिव वॉरियर को हराया

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे